Flood Alert in Delhi: दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी! भारी बारिश के बीच हरियाणा ने यमुना में छोड़ा 1 लाख क्यूसेक पानी

Heavy Rain In Delhi: राजधानी दिल्ली में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश ने 41 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. राजधानी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच हरियाणा सरकार ने एक लाख क्यूसक से अधिक पानी छोड़कर दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

 Flood Alert in Delhi: दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी! भारी बारिश के बीच हरियाणा ने यमुना में छोड़ा 1 लाख क्यूसेक पानी
दिल्ली में बाढ़ का खतरा

Delhi Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. ऐसे में दिल्ली के लिए एक नई मुसीबत दस्तक दे दी है. दरअसल हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है. ऐसे में अब यमुना नदीं उफान पर आने की आशंका है. दिल्ली में हो रही मूसलाधार बारिश से पहले ही यमुना का स्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में बैराज से यमुना में छोड़ा गया पानी किसी मुसीबत से कम नहीं है. 

दिल्ली सरकार की चेतावनी 

इसकी पुष्टि दिल्ली सरकार के सिचाई एवं बाढ़ विभाग ने की है. दिल्ली सरकार के सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बताया कि हरियाणा सरकार ने रविवार शाम को यमुना में 1,05,453 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ दी है. जिसके चलते दिल्ली में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. आम तौर पर, हथिनीकुंड बैराज से 352 क्यूसेक पानी निकलता है. बराज से पानी दिल्ली पहुंचने में करीब दो से तीन दिन लगते हैं. 

तैनात की गईं त्वरित प्रक्रिया टीमें

बाढ़ की आशंका देखते हुए दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिए हैं. नदी के किनारों के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक और आगाह करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दलों को तैनात किया गया है. यमुना के पास निचले इलाकों में बाढ़ से खतरा हो सकता है. बता दें कि यमुना किनारों पर करीब लगभग 37,000 लोग रहते हैं. सरकार ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. 

दिल्ली सीएम ने बुलाई बैठक

इस बीच ताजा जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में हो रही लगातार बारिश की वजह से बनी स्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर सचिवालय में एक बैठक बुलाई है. बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे जिसमें यमुना नदी के स्तर में बढ़ोतरी पर भी चर्चा होगी.

खतरे के निशान के करीब पहुंचा यमुना का जल स्तर 

बता दें राजधानी में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते यमुना नदीं का जल स्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया है. आज सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर नदी का जलस्तर 203.33 मीटर दर्ज किया गया. जबकि नदी का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है. यमुना नदीं के स्तर पर दिल्ली सरकार नजर बनाए हुई है. सरकार ने एक सेंट्रल कंट्रोल रूम समेत 16 कंट्रोल रूम तैयार किए हैं. एक दिन पहले केंद्रीय जल आयोग ने कहा था कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है

रविवार को हुआ रिकार्डतोड़ बारिश 

राजधानी दिल्ली में बीते दिन रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने 41 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. रविवार सुबह  8:30 बजे तक 24 घंटे में 153 mm बारिश हुई. इससे पहले 1982 में एक दिन में इतनी बारिश हुई थी. बता दें कि भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई हिस्से में जल भराव देखने को मिला था.