Rajasthan Politics: विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने पर बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बीजेपी ने साधा निशाना

Rajasthan Assembly: राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को अपनी ही सरकार पर सवाल उठाना भारी पड़ गया है. गहलोत सरकार ने गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है.

Rajasthan Politics: विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने पर बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, बीजेपी ने साधा निशाना
पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा

Rajendra Singh Gudha: राजस्थान विधानसभा में आज एक बहुत रोचक घटना देखने को मिली. दरअसल, हुआ यूं कि जब देशभर के विपक्ष मणिपुर (Manipur Violence) के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार के मंत्री ने अपनी सरकार पर ही हमलावर हो गए. विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने ही सरकार को घेरते हुए कहा कि हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. मणिपुर के बजाए सरकार को अपने ही गिरेबां में झांकना चाहिए. मंत्री को अपनी सरकार के ऊपर अंगुलि उठाना मंत्री जी को भारी पड़ गया. 

गुढ़ा मंत्री पद से हुए बर्खास्त 

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को शुक्रवार रात मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंजूर कर लिया. बर्खास्तगी के बाद ने कहा कि, हमें बहन बेटियों ने इसलिए जिताकर भेजा था कि हम उनके मान-सम्मान की रक्षा और हिफाजत कर सकें. सारे रिकॉर्ड कहते हैं कि राजस्थान महिला अत्याचार में नंबर एक पर पहुंच गया है.

बर्खास्त होने के बाद क्या बोले गुढ़ा?

गुढ़ा ने कहा कि जिस तरह से मणिपुर की घटना थी वह शर्मसार कर देने वाली घटना थी है और उसकी निंदा होनी चाहिए. हमने बस इतना कहा था कि हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. हम 4 महीने बाद जनता के बीच में जाएंगे, हम जनता का सामना कैसे करेंगे? हमने बस गिरेबां की बात की थी, और कोई बात नहीं थी. गुढ़ा को मंत्री पद से हटाने के बाद बीजेपी राजस्थान सरकार पर हमलावर हो गई है. 

BJP ने गहलोत सरकार को घेरा 

गुढ़ा को बर्खास्त करने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि, इस सरकार में मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. 2-3 दिन पहले हमने एक वीडियो कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का भी देखा, वो भी सुरक्षित नहीं हैं. अब सच बोलने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी क्या?

महिलाओं के उत्पीड़न पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है: BJP

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सच बोलने की सजा तो मिलनी ही थी. राजेन्द्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार की पोल खोली और कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है. अब ख़बर आ रही है कि अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है. ये दिखाता है कि महिलाओं पर उत्पीड़न का मामला कांग्रेस के लिए सिर्फ राजनीति करने का मुद्दा है.

कांग्रेस ने दी सफाई 

वहीं, राजस्थान कांग्रेस की सह-प्रभारी अमृता धव राजेंद्र गुढ़ा को पद से हटाए जाने पर सफाई दी है. अमृता ने कहा कि गुढ़ा को राजस्थान के मंत्री पद से पहले ही बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था. देवी सीता पर उनके पहले के बयान को पार्टी ने स्वीकार नहीं किया था. अगर वह कांग्रेस का हिस्सा रहते हुए बीजेपी की भाषा बोलते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं होगा. उन्हें कई मौके दिए गए थे और उन्हें पहले ही बर्खास्त किया जाना चाहिए था.