पूर्व क्रिकेटर व मशहूर कमेंटेटर अरुण लाल की दूसरी शादी, 28 साल छोटी है दुल्हन
अरुण और बुलबुल काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. फिलहाल इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वह मशहूर कमेंटेटर अरुण लाल शादी करने जा रहे है. वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने वाले है. अरुण की होने वाली पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. वह 38 साल की है. यानी उम्र का फर्क देखा जाए तो बुलबुल उनसे 28 साल छोटी है.