Coronavirus Update: हर दिन कोरोना बढ़ा रहा टेंशन

पिछले तीन दिन से लगातार नए कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से ज्यादा निकल रहे हैं. केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण देश में भी संक्रमण के मामले बढ़ेते दिख रहेे हैं

Coronavirus Update: हर दिन कोरोना बढ़ा रहा टेंशन
प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Update: देश में कोरोना का कहर जारी है, संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड की तीसरी लहर आने से पूर्व ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.  इसमें सबसे ज्यादा भयावह स्थिति केरल में बनी हुई है. पिछले तीन दिन से लगातार नए कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से ज्यादा निकल रहे हैं. केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण देश में भी संक्रमण के मामले बढ़ेते दिख रहेे हैं. केरल में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं और ऐसे में सीमावर्ती राज्यों में खतरा बना हुआ है और तीसरी लहर को लेकर भी चिंता बढ़ गयी है.


आपको बता दें कि पिछले  24 घंटे में भारत में 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और 31,374 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


केरल में सबसे ज्यादा केस, कोरोना मामले 32 हजार के पार  

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए केरल को इसलिए जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि देश में बीते 24 घंटे में 46759 नए केस मिले हैं, वहीं अकेले केरल में ही 32801 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 18,573 लोगों की रिकवरी हुई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 19.22 फीसदी के करीब है। फिलहाल केरल में 1,95,254 सक्रिय केस हैं और अभी तक राज्य में 20,313 लोगों की मौत हो चुकी है.