COVID 19 : कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट, 125 दिन में पहली बार 30 हजार से कम कोरोना के केस, 24 घंटे में 373 मौत

देश में 125 दिन में पहली बार कोरोना वायरस के मामले 30,000 से नीचे नजर आए हैं.

COVID 19 : कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट, 125 दिन में पहली बार 30 हजार से कम कोरोना के केस, 24 घंटे में 373 मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

जहां कोरोना संक्रमण के नए रुप सामने दिखाई दे रही है वही को रोना की दूसरी लहर के कमजोर पढ़ने का असर अब साफ दिखाई दे रहा है जहां हर दिन कोरोना संक्रमण के ने आंकड़े नजर आते थे, वही देश में 125 दिन में पहली बार कोरोना वायरस के मामले 30,000 से नीचे नजर आए हैं.

वही देश में पिछले 24 घंटे में मरने वाले लोगों की संख्या में भी काफी गिरावट नजर आई है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमित से मरने वाले लोगों की संख्या 373 रही है. और आपकी जानकारी के लिए बता दे की 30 मार्च को मरने वाले लोगों की संख्या 400 से कम रही थी.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29314 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 38574 नए केस आए थे। केरल अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले में चिंताजनक बना हुआ है. हालांकि, वहां संक्रमण दर पिछले सप्ताह के 8 परसेंट के मुकाबले घटकर 4.1 परसेंट हो गई है.