दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आग लग गयी और मौके पर 4 गाड़ियों ने पहुँच कर आग को काबू कर लिया

दिल्ली महाराष्टृ सदन में आग लगी, जान माल को कोई भरी नुक्सान नहीं. कल इस सदन में आरक्षण को लेके बैठक हुई थी.

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आग लग गयी और मौके पर 4 गाड़ियों ने पहुँच कर आग को काबू कर लिया
प्रतीकात्मक तस्वीर

सोमवार को राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आग लग गयी और मौके पर 4 गाड़ियों ने पहुंच कर आग को काबू कर लिया. अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चला है. खबरों के मुताबिक, अभी आगे को काबू में कर लिया है और अभी तक कोई भारी नुकसान होने की बात भी सामने नहीं आयी  है. कुछ कर्मचारियों का कहना है की एयर कंडीशनिंग सिस्टम में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लेकिन लेकिन इसको मुख्य कारन नहीं बताया.


आपको बता दे की कल ही महाराष्टृ सदन में वर्तमान में प्रचलित आरक्षण पद्धति को बदलने को लेकर सवर्ण  समाज से जुड़े कई अधिकारियो ने बैठक की थी. इस अहम बैठक में देश में जारी आरक्षण से हो रहे नुकसान के बारे में काफी चर्चा हुई और आरक्षण से होने वाले नुक्सान के बारे में बात की गयी. इस बैठक में यह भी बोला गया की आरक्षण देना है तो सबको दीजिए वरना किसी को मत दीजिये. ऐसा इसलिए क्योकि आरक्षण सिर्फ 10 साल के लिए शुरू किआ गया था लेकिन अब उसे एक वोट बैंक बना लिए गया है जिसकी वजह से जनरल केटेगरी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जनरल केटेगरी के अधिकारियो का यह भी कहना है की आरक्षण की वजह  से हमे सरकारी चीज़ो में कुछ भी छूट हासिल नहीं होती है.


घंटों चली इस बैठक में क्षत्रिय और मराठा समाज  के अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया.