Election Result: गुजरात के अंदर रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा रिकॉर्ड, हिमाचल में कांग्रेस की मौज

इस वक्त हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना हो रही है।

Election Result: गुजरात के अंदर रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा रिकॉर्ड, हिमाचल में कांग्रेस की मौज
Election Result BJP breaks record in trends in Gujarat Congress in Himachal

राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो आज का दिन बेहद ही खास है। दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रूझान आना शुरू हो गए हैं, जिसके शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को रुझानों में रिकार्ड बहुमत मिला है। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इन सबके अलावा आदमी पार्टी 9 सीटों पर आगे चल रही है।


गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने मंगलवार को बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।


रुझानों में गुजरात में भाजपा को बहुमत मिल गया है। हिमाचल में भी पहले भाजपा को बहुमत मिला था, लेकिन बाद में वह कांग्रेस से पीछे हो गई और कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। अभी हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है।


इस वक्त हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना हो रही है।


ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह, छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम राजा, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा आगे चल रहे हैं