हिमाचल में कहासुनी होने के चलते SP को CM के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मारी लात, हाथापाई तक पहुंचा मामला

हिमाचल में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. अचानक कहासुनी के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

हिमाचल में कहासुनी होने के चलते SP को CM के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मारी लात, हाथापाई तक पहुंचा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. भुंतर एयरपोर्ट पर कुल्लू के पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी जय राम ठाकुर के बीच कहासुनी हुई और फिर अचानक मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मामला एयरपोर्ट के बाहर का है जब एयरपोर्ट के बाहर खड़े फोरलेन प्रभावित लोगों को लेकर सीएम सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद की एसपी कुल्लू गौरव सिंह से बहस हो गई. इस दौरान कहासुनी हो गई और गौरव ने सूद को थप्पड़ की रसीद दे दी. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन सूद और एसपी गौरव आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक अन्य सीएम सुरक्षाकर्मी ने एसपी गौरव को भी लात मारी.

इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सामने हुई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते वह कुल्लू पहुंचे थे. यह पूरी घटना गडकरी के दौरे के दौरान की है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं. इस दौरान वह कुल्लू भी पहुंचे. उनके साथ सीएम जय राम ठाकुर भी थे। प्रभावित लोग भुंतर हवाईअड्डे के बाहर फोर लेन के निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस उन्हें रोक रही थी. इस दौरान सूद और एसपी गौरव के बीच सुरक्षा कारणों से कहासुनी हो गई. इसी बहस के दौरान अचानक एसपी गौरव ने सूद को थप्पड़ मार दिया. सूद को जब इस अचानक हुई इस घटना की जानकारी हुई तो बीच में अन्य पुलिसकर्मी आ गए और एक अन्य पुलिसकर्मी ने एसपी गौरव को लात मार दी. इसके बाद दोनों अधिकारियों को अन्य पुलिसकर्मी वाहनों के पीछे ले गए. हालांकि इस मामले में अब तक क्या कोई कार्रवाई हुई है, इस पर सभी ने चुप्पी साध रखी है.