DRDO ने ABHYAS लड़ाकू ड्रोन का किया सफल परीक्षण

DRDO ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी पर ABHYAS ड्रोन का आज शुक्रवार को सफल परीक्षण किया है .

DRDO ने ABHYAS लड़ाकू ड्रोन का किया सफल परीक्षण
ABHYAS लड़ाकू ड्रोन का किया सफल परीक्षण

DRDO ने ओडिशा में बंगाल की खाड़ी पर ABHYAS ड्रोन का आज शुक्रवार को सफल परीक्षण किया है . इस परीक्षण से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी. इस लडाकू ड्रोन का आज फ्लाइट टेस्ट किया गया।  बता दें कि इस सफल परीक्षण से भारतीय रक्षा प्रणाली को मजबूती मिलने की आशंका जताई जा रही है . 


हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का आज बंगाल की खाड़ी के तट पर सफल परीक्षण किया गया . इस सफल परीक्षण से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है . ABHYAS का कार्य 2012 से चल रहा था। आज ABHYAS ड्रोन का सफल परीक्षण किया .


ये भी पढ़े : आईपीएल के अगले सत्र से नजर आएगी रणवीर-दीपिका की नई टीम


DRDO ने जानकारी के अनुसार बताया कि इस हथियार की मदद से कई मिसाइलों को हवा में युद्ध करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसका परीक्षण आज सफलता पूर्वक किया गया है .