Delhi: गाजीपुर में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एनएसजी और स्पेशल सेल की टीम

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में शुक्रवार सुबह लावारिस बोरियों की सूचना से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बैग के अंदर बम रखा हुआ था.

Delhi: गाजीपुर में संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची एनएसजी और स्पेशल सेल की टीम
गाजीपुर में मिले संदिग्ध की तस्वीर

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में शुक्रवार सुबह लावारिस बोरियों की सूचना से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि बैग के अंदर बम रखा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर भूलकर भी ना करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बाजार को खाली करा लिया है और बैग के अंदर मिले संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है. कथित तौर पर पुलिस के साथ एनएसजी और आईबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्थी पकवान

बैग के अंदर क्या मिला यह स्पष्ट नहीं हो सका है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुबह 10.20 बजे एक पीसीआर कॉल आई, एहतियात के तौर पर सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है.