UP: बारात में डांस करते करते बुजुर्ग आदमी की हुई मौत

डांस का सिलसिला चल ही रहा था और वह पिकप गाड़ी में लोहे के रॉड को पकड़कर बार-बार लटक कर स्टंट कर रहे थे.

UP: बारात में डांस करते करते बुजुर्ग आदमी की हुई मौत
बुजुर्ग आदमी

UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बुजुर्ग आदमी की बारात में डांस करते करते मौत हो गयी. बुजुर्ग आदमी का बारात में नाच रहे लोगों के साथ डांस करते और स्टंट के दौरान गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस घटना में नाच रहे बुजुर्ग आदमी की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई प्रमोद गिरी ने वायरल वीडियो और इस घटना की पुष्टि की है. 

यह भी पढ़ें :  Brahmastra : ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का विलेन रूप देखकर रह जायेंगे दंग

ऐसा बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के थाना भटनी के ग्राम चंदौली से 11 जून को मान सिंह के बेटे की बारात भाटपाररानी के बंगरा बाज़ार गयी थी. यहां पर एक तरफ द्वारपूजा की रश्म हो रही थी और दूसरी तरफ कुछ बाराती नाश्ता करने में चले गए थे लेकिन दरवाजे पर ही कुछ युवा और कुछ बाराती, आर्केस्ट्रा में नाच रहे थे. 

डांस करते समय राम निवास गिरी पिकप गाड़ी पर चढ़कर बारातियों के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे. डांस का सिलसिला चल ही रहा था और वह पिकप गाड़ी में लोहे के रॉड को पकड़कर बार-बार लटक कर स्टंट कर रहे थे. तभी अचानक उनका हाथ छूट गया और नीचे जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई.