IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बताया ENG कंडीशन्स में बल्लेबाजी करने के लिए किए क्या बदलाव

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने बताई कुछ ख़ास बल्लेबाजी की ट्रिक्स

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बताया ENG कंडीशन्स में बल्लेबाजी करने के लिए किए क्या बदलाव
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंग्लैंड की कंडीशन्स में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. यहां गेंद स्विंग करती है, विकेट में उछाल और तेजी होती है, ऐसे में टिककर खेल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. रोहित ने 107 गेंदों का सामना करके 36 रन बनाए. रोहित ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने का बाद बताया कि इंग्लैंड कि ‘कंडीशन्स में बल्लेबाजी के लिए उन्होंने खुद में क्या बदलाव किए हैं’.


रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'हां, आपको काफी कुछ बदलना होता है और यह कुछ ऐसा जो मैंने भी किया है. जब गेंद स्विंग होती है तो आपके खेल के बहुत सारे तकनीकी पहलू होते हैं, जिसका आपको एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत होती है.' उन्होंने कहा, 'इन परिस्थितियों में खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आप मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा खुद को एक बल्लेबाज के रूप में चुनौती देते हैं.  मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूं.'


उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी तकनीक में भी कुछ बदलाव किए हैं. मैं क्रीज में ज्यादा हिलने-डुलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्ले को शरीर के करीब रखते हुए जितना हो सके स्थिर रहने की कोशिश कर रहा हूं.' रोहित बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद पुल शॉट खेलने के कारण 36 रन पर आउट हो गए. उन्होंने इस शॉट का बचाव करते हुए कहा कि अगर गेंद उनकी पहुंच में रही तो वह शॉट खेलेंगे. खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन में केवल 33.4 ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बनाए. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड ने 15 रन के अंदर चार विकेट निकालकर भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया. भारत  इंग्लैंड के 183 रन से 58 रन पीछे है.