Coronavirus: देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में दर्ज किए गए 1150 नए मामले

इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैलना शुरु हो गया है. इसके नए वेरिएंट XE के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 83 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus: देश में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में दर्ज किए गए 1150 नए मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर

दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से फैलना शुरु हो गया है. इसके नए वेरिएंट XE के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1150 नए मामले सामने आए हैं. ये नए मामले शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा हैं. शुक्रवार को कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:- DHL Cargo Plane: कोस्टा रिका में हुआ कार्गो प्लेन हादसा, विमान के हुए दो टुकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 83 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,21,656 हो गई है. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11365 है. देश में पिछले 24 घंटे में 1194 लोगों को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.