12-14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन आज से शुरु, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी बूस्टर डोज

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज से एक अहम चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी.

12-14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन आज से शुरु, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी बूस्टर डोज
प्रतीकात्मक तस्वीर

देशभर में कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग जारी है. इसी क्रम में जहां देशभर में सभी स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज से एक अहम चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस चरण में 2008 से 2010 के बीच पैदा हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. इस आयु वर्ग में टीकाकरण के लिए पात्र बच्चों की जनसंख्या लगभग 7.11 करोड़ है.

ये भी पढ़ें:- Holi 2022: कब है होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

60 साल से ऊपर के सभी लोग लेंगे बूस्टर डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को ही इसकी घोषणा की थी. इस चरण में बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई कंपनी से कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की खुराक दी जानी है. इसके साथ ही अब देश में 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को विजिलेंस डोज दी जाएगी. पहले यह खुराक इस आयु वर्ग के गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को दी जाती थी.