COVID-19 in India: भारत में कोरोना का हाहाकार! 24 घंटे में 3.50 लाख से ज्यादा मामले, 3,071 लोगों की मौत

कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है.

COVID-19 in India: भारत में कोरोना का हाहाकार! 24 घंटे में 3.50 लाख से ज्यादा मामले, 3,071 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Latest Update: देश में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. (Corona second wave) कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. स्थिति ये है कि पिछले 12 दिन से लगातार 3 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 50 हजार 598 मरीज सामने आए जबकि इस दौरान 3,071 पेशेंट ने अपनी ज़िंदगी खोई है. ये आंकड़ें डराने वाले और चौंकाने वाले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर देश के 12 राज्‍यों में संक्रमण की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है बनी हुई है. देश के 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है, जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह से परेशान और हताश है.

सुशील मोदी के भाई का भी निधन

कोरोना ऐसा संक्रमण है, जो सबको हो रहा है. आंकड़ों की बात करें तो बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के छोटे भाई समेत 97 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,739 हो गई है. ये काफी डराने वाले आंकड़ें हैं.

 

महाराष्ट्र में ज़्यादा मामले हैं

आंकड़ों के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 56,647 नए मामले आए तथा 669 और लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र शासन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है. 



उत्तर प्रदेश की स्थिति भी भयावह है

उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नए मरीज पाए गए. राज्‍य में अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में 30,983 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है. राज्य में अब नए संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. 


कोरोना से सतर्क रहें

कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक है. ऐसे में इससे बचना हमारे लिए बेहद ज़रूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का प्रयोग करें. सैनिटाइज़र का प्रयोग करते रहें. ज़रूरत हो तभी घर से बाहर निकलें. हमें कोरोना से लड़ना है और जीतना है.