Coronavirus Cases: लगातार कम हो रहें हैं कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में हुई 514 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब आखिरी कगार पर है. न सिर्फ रोजाना मामले लगातार घट रहे हैं. वहीं अब तक करीब 83 हजार लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Coronavirus Cases: लगातार कम हो रहें हैं कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में हुई 514 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब आखिरी कगार पर है. न सिर्फ रोजाना मामले लगातार घट रहे हैं, रिकवरी के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 30 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक करीब 83 हजार लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. आपको यह भी बता दें कि इस दौरान 12.5 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 30,615 नए मामलों की पुष्टि हुई है. अब एक्टिव केस घटकर चार लाख से कम हो गए हैं. देश में अभी कोरोना के 3,70,240 मरीज हैं, जो सिर्फ 0.87 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 82,988 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,18,43,446 को पार कर गया है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.94 फीसदी है.