Prime Minister Museum: नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत, कांग्रेस बोली-

Nehru Museum Name Change: नेहरू मेमोरियल के नाम को बदलने को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी को अटल विहारी वाजपेयी के वक्तव्यों को याद कराया है.

Prime Minister Museum: नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत, कांग्रेस बोली-
नेहरू मेमोरियल पर सियासत शुरु

Prime Minister Museum: केंद्र सरकार ने दिल्ली के नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय एंड लाइब्रेरी सोसाईटी रख दिया है. अब नेहरू के नाम को बदलने को लेकर सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे मन से कोई कभी भी बड़ा नहीं बन सकता है. 

नेहरू का नाम बोर्ड से हटाने से उनका व्यक्तित्व कम नहीं हो जाएगा: कांग्रेस 

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने समाचार एजेंसी बातचीत में कहा कि, "वे (BJP)सोचते हैं कि पंडित नेहरू का नाम बोर्ड से हटाने से पंडित नेहरू का व्यक्तित्व कम हो जाएगा. नेहरू जी को लोग आधुनिक भारत का निर्माता मानते हैं. मैं मोदी जी को अटल बिहारी वाजपेयी का एक कथन याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि आप उन्हें भी अपना नेता नहीं मानते हो. उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाएगा."

संजय राउत ने साधा निशाना 

वहीं, नेहरू मेमोरियल के नाम बदलने को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.  राउत ने कहा, पंडित नेहरू ने देश को बनाने में योगदान दिया है, उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी योगदान दिया था. देश में कई प्रधानमंत्री हुए और सभी ने देश के लिए काम किया है. लेकिन संग्रहालय का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी. पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम से ही संग्रहालय चल सकता था. उसी में आप बड़ा स्थान सभी को दे सकते थे. पंडित नेहरू से नफरत के कारण ये किया गया है. 

बीजेपी इतिहास मिटाने पर लगी है: खरगे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि जिनका कोई इतिहास नहीं है, वो दूसरों का इतिहास मिटाने पर लगे हैं. उन्होंने कहा कि नाम हटाने से किसी की शख्सियत कम नहीं होने वाली है.