CM केजरीवाल ने लिखा PM मोदी को चिट्ठी, कहा- प्लीज बज़ट मत रोकिए

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा, "देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया. आप हम दिल्लीवालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए.

CM केजरीवाल ने लिखा PM मोदी को चिट्ठी, कहा- प्लीज बज़ट मत रोकिए
CM केजरीवाल ने लिखा PM मोदी को चिट्ठी

दिल्ली में मंगलवार को यानी की आज बजट पेश होना था लेकिन आखिरी वक्त पर इस गृहमंत्रालय ने रोक लगा दी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्लीज बजट मत रोकिए. आप हम दिल्ली वालों से क्यों  नाराज हैं. 

आप दिल्लीवालों से क्यों नाराज हैं: सीएम केजरीवाल 

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा, "देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया. आप हम दिल्लीवालों से क्यों नाराज हैं? प्लीज दिल्ली बजट मत रोकिए. दिल्लीवाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं हमारा बजट पास कर दीजिए."

केंद्र सरकार गुंडागर्दी 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार शाम एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्र ने विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है. यह सीधी-सीधी सरकार की गुंडागर्दी है और इसके पीछे केंद्र सरकार जिम्मेदार है.

मंत्रालय ने APP से मांगा स्पष्टीकरण

केजरीवाल की ओर से केंद्र की आलोचना करने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, मंत्रालय ने आप से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है और बुनियादी ढांचे और अन्य मुद्दों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित है. 

गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा:AAP

दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. AAP सरकार ने कहा कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है. कुल 78800 करोड़ का बजट है. इसमें 22000 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर  पर खर्च होंगे. विज्ञापन पर सिर्फ 550 करोड़ खर्च होंगे. पिछले साल भी विज्ञापन का बजट इतना ही था. विज्ञापन के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.