NDA की बैठक में शामिल होंगे चिराग पासवान,बीजेपी ने लिखी खास चिट्ठी

NDA Meeting: 2024 के लाकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. अब 18 जुलाई को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने जा रही है.

NDA की बैठक में शामिल होंगे चिराग पासवान,बीजेपी ने लिखी खास चिट्ठी
NDA की बैठक में शामिल होंगे चिराग पासवान

Chirag Paswan In NDA: 2024 के लाकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. अब 18 जुलाई को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) ने चिराग पासवान को पत्र लिखा है. जिसमें नड्डा ने बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को आमंत्रित किया है. इस पत्र की जानकारी समाचार एजेंसी ने दी है. 

18 जुलाई को नई दिल्ली में होगी बैठक 

बता दें कि, एनडीए के घटक दलों की बैठक 18 जुलाई को नई दिल्ली के होटल अशोक में होगी. इस बैठक अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. बीजेपी ने पत्र में लिखा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.वहीं, इससे पहले शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान की एक बार फिर से मुलाकात हुई.

क्या लिखा है पत्र में

पत्र में लिखा गया है कि, लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम साथी है. एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रूप में आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की यात्रा के प्रमुख सहयोगी भी हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 9 वर्षों में देश के बहुआयामी विकास को नई ऊंचाई प्रदान की है.

पीएम मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता 

बैठक आगामी 18 जुलाई को शाम 5 बजे  बजे नई दिल्ली स्थित होटल अशोक में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है. इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं. बता दें कि चिराग पासवान की बीजेपी के नेताओं के साथ नजदीकी साफ देखी जा रही है. हालांकि, चिराग पासवान ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. न उन्होंने इनकार किया है कि वह मंत्री बनने वाले हैं और न ही इकरार किया है.