Bilashpur Accident: PM मोदी की सभा में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रक और बस के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 2 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई.

Bilashpur Accident: PM मोदी की सभा में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत
BJP कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त

BJP Workers' Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार को यानी आज एक सभा है. पीएम की सभा में शामिल होने के लिए जा रही बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है. वहीं, कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बेलतरा के पास हाईवे पर खड़े ट्रेलर से बस टकरा गई. जिससे भीषण हादसा हो गया. 

सुबह 5 बजे हुआ हादसा

एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि पीएम की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई. हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ. हादसे के वक्त अधिकतर कार्यकर्ता नींद में थे. 

भूपेश बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. इस हादसे में 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे. 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.

सीएम ने किया सहायता राशि का ऐलान 

इसके साथ ही, सीएम ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज छ्त्तीसगढ़ के राय़पुर में 7500 करोड़ की रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे है. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ता बस से रायपुर पहुंच रहे थे. तभी रास्ते में बस हादसे की शिकार हो गई.