भैंस के बच्चे का हुआ मुंडन, जानिए अजब मन्नत की गजब कहानी
हमारे देश में जब लोगों को किसी काम में सफलता नहीं मिलती है तो वह उसके लिए भगवान से मदद लेते नजर आते हैं. अक्सर देखा गया है कि किसी चीज की प्राप्ति के लिए लोग भगवान से दुआ मांगते हैं.
Pooja MishraDelhi, 27 September 2022 ( Updated 27, September, 2022 01:30 PM IST )
हमारे देश में जब लोगों को किसी काम में सफलता नहीं मिलती है तो वह उसके लिए भगवान से मदद लेते नजर आते हैं. अक्सर देखा गया है कि किसी चीज की प्राप्ति के लिए लोग भगवान से दुआ मांगते हैं. हाल ही में मन्नत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और जिसने भी इसे सुना वह दंग रह गया है.
मुंडन कराने का रिवाज
हमारे देश में बच्चों के जन्म के बाद उनका मुंडन कराने का रिवाज है. जो कई सदियों से चला आ रहा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक किसान को अपनी भैंस के पेडिमेंट का मुंडन बड़ी धूमधाम से कराते हुए देखा गया. जिसने भी इसके बारे में सुना वह हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के सुन्नी गांव में एक किसान की भैंस के कई बच्चे जन्म के कुछ देर बाद ही मर जाते थे. ऐसे में किसान ने गांव की एक देवी मां के मंदिर में जाकर मन्नत मांगी, जिसके बाद उसकी भैंस ने एक परिया को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक इस पद्य के तीन साल पूरे होने के बाद उन्होंने उस देवी मां के मंदिर में बड़ी धूमधाम से उसका मुंडन करवाया.
भैंस का मुंडन समारोह
एक यूट्यूब चैनल आरबी पाली के अनुसार बताया गया है कि किसान ने भैंस के मुंडन समारोह में गांव के 300 से अधिक लोगों को दावत भी दी है. फिलहाल गांव में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ था, तो जिसने भी सुना वह दंग रह गया. वहीं, अनुमान के तौर पर बताया गया है कि इस पूरे कार्यक्रम में किसान ने 95 हजार रुपये भी खर्च किए हैं.