पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृजभूषण सिंह

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर खाप पंचायतों की ओर से दी समय सीमा खत्म होने के बाद रविवार को हरियाणा में खाप महा पंचायत हुईं.

पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृजभूषण सिंह
पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर पहलवान लगभग एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है.  

बृजभूषण सिंह की शर्त 

इस बीच बृजभूषण सिंह ने कहा, मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. बृजभूषण ने कहा अगर पहलवान इसके लिए तैयार हैं तो प्रेस कॉफ्रेंस बुलाकर इसका एलान करें. उन्होंने कहा मैं वजन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं. 

हरियाणा में हुई थी खाप पंचायत 

गौरतलब है कि, बृजभूषण सिंह ने ऐसे समय पर बयान सामने आया है जब एक दिन पहले पहलवानों के समर्थन में हरियाणा में खाप पंचायत हुई थी. इस पंचायत में महिला पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे. टिकैत ने दावा किया, 'किसान आंदोलन की तरह ये आंदोलन भी लंबा चलेगा.'

अपनी बात पर कायम हूं: बृजभूषण

डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने रामायण की चौपाई, 'रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वजन न जाई' लिखी.  

28 मई को नए संसद भवन में महिला महापंचायत का ऐलान

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी  को लेकर खाप पंचायतों की ओर से दी समय सीमा खत्म होने के बाद रविवार को हरियाणा में खाप महा पंचायत हुईं. खाप पंचायत ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़ा फैसला लेते हुए 28 मई को नए संसद भवन में महिला महा पंचायत का ऐलान किया.