जम्मू एयरपोर्ट परिसर में तेज धमाका, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मेन एयरपोर्ट भी इसी परिसर में आता है जहां धमाके की खबर है।

जम्मू एयरपोर्ट परिसर में तेज धमाका, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू

जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में देर रात धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब दो बजे की है। बताया जा रहा है धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी थी.


एयरफोर्स, आर्मी, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे

आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मेन एयरपोर्ट भी इसी परिसर में आता है. देर रात हुए धमाके के बाद से वहां और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का मौहाल है. फिलहाल घटना स्थल पर एयरफोर्स, आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं.