सिद्धू के 'बड़ा भाई' वाले बयान पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- अपने बेटा-बेटी को बॉर्डर पर भेजो तब..

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताए बिना पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है.

सिद्धू के 'बड़ा भाई' वाले बयान पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- अपने बेटा-बेटी को बॉर्डर पर भेजो तब..
सिद्धू की तस्वीर

सिद्धू पर गौतम गंभीर: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताए बिना पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने सिद्धू का नाम लिए बगैर कहा कि पहले अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेज दो, फिर किसी आतंकी देश के मुखिया को बड़ा भाई कहो. करतारपुर साहिब के दौरे पर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कथित तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था.

गौतम गंभीर का नाम लिए बिना सिद्धू पर तंज

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सिद्धू का नाम लिए बगैर तीखा रिएक्शन दिया है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'पहले अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजो, फिर किसी आतंकी देश के मुखिया को बड़ा भाई बुलाओ.

गौतम गंभीर का नाम लिए बिना सिद्धू पर तंज

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान की ओर से उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि खान उनके "बड़े भाई" हैं. जैसे वे हैं और वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह करोड़ों भारतीयों के लिए गंभीर मामला है, यह चिंता का विषय है.