Bihar: अपने ही थाने में बंद हुए पुलिस वाले, दो घंटे बाद निकले बहार
बिहार के नवादा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां तैनात पांच पुलिस अधिकारियों को थाना हजत में पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने रोक लिया.

बिहार के नवादा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां तैनात पांच पुलिस अधिकारियों को थाना हजत में पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने रोक लिया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. जिले से लेकर राज्य स्तर तक पुलिस एसोसिएशन का उदय हुआ है. आरोप है कि आठ सितंबर की रात को थाना हजत में एसपी ने शहर के दो थाने के दो पुलिस अधिकारियों व तीन जमादारों एसआई शत्रुघ्न पासवान, एसआई रामरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, एएसआई संजय सिंह व एएसआई रामेश्वर उरांव को गिरफ्तार किया.
पूरा मामला