Bihar: बंदूक की नोंक पर जबरन करवा दी शादी; वायरल हुआ VIDEO

बिहार के नालंदा जिले में शादी के बंधन में बंधने का मामला सामने आया है. जहां एक लड़के का जबरन अपहरण कर बंदूक की नोक पर शादी कर दी जाती है.

 Bihar: बंदूक की नोंक पर जबरन करवा दी शादी; वायरल हुआ VIDEO
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के नालंदा जिले में शादी के बंधन में बंधने का मामला सामने आया है. जहां एक लड़के का जबरन अपहरण कर बंदूक की नोक पर शादी कर दी जाती है. इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बंदूक की नोंक पर अपहरण कर उससे शादी करने का आरोप है. विरोध करने पर उसने उसे बंधक बना लिया और रात भर उसकी पिटाई करता रहा. वहीं शादी के इस सीजन में शादी का वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.

दरअसल, यह मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित नीतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 11 नवंबर को अपनी भाभी के सरबहारी गांव में छठ प्रसाद चढ़ाने गया था. इस दौरान वहां से लौटकर कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. परोहा गांव के पास हथियार के बल पर एक युवक की जबरन एक लड़की से शादी कर दी गई. वहीं, एक वीडियो में बंदूकधारी युवक को धमका रहे हैं.


पुलिस मामले की कर रही है तहकीकात 

गौरतलब है कि दूसरे वीडियो में कुछ बदमाश लड़के को जबरन खेतों के बीच से ले जा रहे हैं. वहीं जिस लड़की से उसकी जबरन शादी कराई गई है वह पिछड़ रही है. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.