Coronavirus Cases Today: कोरोना मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, 24 घंटे में 2.82 लाख नए मरीज मिले

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. इसके साथ ही दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus Cases Today: कोरोना मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, 24 घंटे में 2.82 लाख नए मरीज मिले
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. इसके साथ ही दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं और 441 लोगों की मौत हुई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 15.13% है. बड़ी बात यह है कि देश में कल से 44,952 ज्यादा मामले सामने आए हैं. कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले थे.


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 18 लाख 69 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 70 करोड़ 74 लाख 21 हजार 650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.