अब बेंजामिन नेतन्‍याहू नहीं होंगे इज़रायल के प्रधानमंत्री, ये होंगे नए पीएम

12 साल बाद इजरायल के पीएम अपने पद से हटेंगे

अब बेंजामिन नेतन्‍याहू नहीं होंगे इज़रायल के प्रधानमंत्री, ये होंगे नए पीएम
प्रतीकात्मक तस्वीर

इजरायल में सत्ता पलट का खेल शुरु हो गया है. अब इजरायल को नया पीएम मिलने वाला है. इजरायल के राष्‍ट्रपति रेवन रिवलिन ने इसकी जानकारी खुद देते हुए कहा है कि विपक्षी पार्टियों में इसको लेकर समझौता हो गया है और वो नई सरकार के गठन के लिए भी लगभग तैयार हैं. 

राष्‍ट्रपति को याइर लैपिड ने ई-मेल के जरिए दी है. इसमें उन्‍होंने लिखा है कि वो ये बताते हुए काफी गौरवांवित हो रहे हैं कि उन्‍होंने सरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली है. 



विपक्षी नेताओं के बीच सरकार बनाने को लेकर जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक पहले बेनेट प्रधानमंत्री पद संभालेंगे फिर इसके बाद इस जिम्‍मेदारी को लैपिड संभालेंगे. 57 वर्षीय लैपिड पूर्व में टीवी कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा वो देश के वित्‍त मंत्री की भी जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं.आपको बता दें कि छोटी और बड़ी विपक्ष पार्टियों के गठजोड़ से देश में नेतन्‍याहू को हटाना संभव हो सका है.