जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में एक ऑपरेशन में आतंकियों का सामना करते हुए भारतीय सेना का हमलावर कुत्ता 'जूम' गंभीर रूप से घायल हो गया. 2 गोलियां लगने के बाद भी वह आतंकियों के खिलाफ डटे रहे. घायल होने के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया है कि सेना के कुत्ते 'जूम' की मौत हो गई है.
इलाज के दौरान मौत
सेना ने अपने बयान में कहा है कि आर्मी डॉग जूम की गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे 54 एएफवीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. करीब 11:45 बजे तक वह अच्छा रिस्पॉन्स दे रहा था. तभी अचानक उसकी हांफने लगी और उसकी सांसें टूट गईं. दरअसल, अनंतनाग के कोकरनाग में कॉम्बैट ऑपरेशन के दौरान जूम ने आतंकियों पर हमला बोल दिया और दो गोलियां लगने से घायल हो गए. सेना का कहना है कि घायल होने के बावजूद उसने दो आतंकियों को मार गिराया.
आतंकियों का पता लगाने की ट्रेनिंग
भारतीय सेना ने भी अपने 'बहादुर' जूम का एक वीडियो शेयर किया. इसमें उसे आतंकियों का पता लगाने और पकड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. जूम इन वीडियो के बारे में कहा गया कि यह बेहद प्रशिक्षित, निडर और प्रतिबद्ध है. आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए प्रशिक्षित जूम सेना के अभियानों का हिस्सा रहा है. वीडियो में उस ऑपरेशन का विवरण भी दिया गया जिसमें जूम गंभीर रूप से घायल हो गया था.
सेना ने कहा था कि 10 अक्टूबर की सुबह अनंतनाग के कोकरनाग में एक ऑपरेशन शुरू हुआ था. ऑपरेशन में जूम को उस घर को खाली कराने का काम सौंपा गया जहां आतंकी छिपे हुए थे. जूम ने आतंकियों की पहचान की और उन पर हमला किया, इस दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं.