खत्म हुआ एंबुलेंस का डीजल, हुई मरीज की मौत
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक तस्वीर सामने आई है. यहां एक मरीज की एंबुलेंस में ईंधन नहीं मिलने से मौत हो गई है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक तस्वीर सामने आई है. यहां एक मरीज की एंबुलेंस में ईंधन नहीं मिलने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया. इसके बाद मरीजों के परिजन एंबुलेंस को धक्का-मुक्की कर अस्पताल ले जाने का प्रयास करते रहे. एंबुलेंस में लेटे मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
रास्ते में डीजल खत्म