औवैसी ने Z सिक्योरिटी लेने से किया इंकार, कहा नफरत को प्यार से जीतेंगे

AIMIM नेता असुदुद्दीन औवैसी ने उनके साथ उत्तर प्रदेश में हुई कार फायरिंग वारदात के बाद संसद में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

औवैसी ने Z सिक्योरिटी लेने से किया इंकार, कहा नफरत को प्यार से जीतेंगे
नेता ओवैसी

AIMIM नेता असुदुद्दीन औवैसी ने उनके साथ उत्तर प्रदेश में हुई कार फायरिंग वारदात के बाद संसद में अपनी चुप्पी तोड़ी है. और संसद में अपील की है कि इस नफरत को खत्म किया जाये, यह उत्तर प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस सवाल का जवाब भी मांगा है कि देश के नौजवानों को कौन भड़का रहा है? उन्होंने आगे कहा कि हम नफरत का जवाब "प्यार से देंगे, उत्तर प्रदेश के मतदाता इन सबका जवाब अपने वोट से देंगे.

यह भी पढ़ें:जया बच्चन एक बार फिर हुई कोविड पाज़िटिव

मुझे ज़ेड कैटेगिरी की कोई सुरक्षा नही चाहिये मै 1995 से पॉलिटिक्स में हूँ. हमको "ए" कैटेगिरी का नेता बनाइये, हमारा मानना है गरीबों की जान बचानी जरूरी है, जब देश के प्रधानमंत्री के साथ सुरक्षा उल्लंघन का मामला हुआ था तब भी हमने गलत को गलत कहा था. इन सभी नफरत की दीवारों को तोड़ने की ज़रूरत है, नफरत से एकदिन सब खत्म हो जायेगा.  बताते चलें औवैसी पर हुये हमले के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने CRPF कमांडोज़ द्वारा Z श्रेणी की सिक्योरिटी की सुरक्षा व्यवस्था औवैसी को देने का फैसला किया है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस इस हमले की जाँच में लगी हुयी है, मामले में अब तक दो आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.