दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर खड़ी हुई महिला, बुर्ज खलीफा का दिखा खूबसूरत नजारा, देखें वीडियो

संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइन कंपनी ने ऐसा कमाल का विज्ञापन शूट किया कि यह पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया. यह विज्ञापन बुर्ज खलीफा के ऊपर शूट किया गया था.

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर खड़ी हुई   महिला, बुर्ज खलीफा का दिखा खूबसूरत नजारा, देखें वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर

कंपनियां अपने विज्ञापन के लिए कई तरह के अनोखे कारनामे करती रहती हैं, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइन कंपनी ने ऐसा कमाल का विज्ञापन शूट किया कि यह पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया. यह विज्ञापन बुर्ज खलीफा के ऊपर शूट किया गया था और इस दौरान वहां एक महिला खड़ी थी और उसने वहां से पोस्टर भी दिखाया. दरअसल, यह विज्ञापन यूएई की एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स एयरलाइन ने किया है. एयरलाइन क्रू मेंबर के रूप में तैयार एक महिला बुर्ज खलीफा के शीर्ष पर खड़ी है, जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है. महिला हाथ में एक-एक कर पोस्टर दिखा रही है, इन पोस्टरों के जरिए एयरलाइन ने अपने ग्राहकों को संदेश दिया है. 

महिला के हाथ पर पोस्टर में लिखा था, "यूके एम्बर लिस्ट में यूएई के साथ, हम दुनिया के शीर्ष पर महसूस करते हैं." अमीरात में उड़ान भरें, बेहतर उड़ान भरें.  इस विज्ञापन को देखकर लोग हैरान रह गए. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सिर्फ 30 सेकेंड के इस विज्ञापन में एक हैरान कर देने वाला कारनामा दिखाया गया है.


दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में दिख रही महिला निकोल स्मिथ एक पेशेवर स्काइडाइविंग ट्रेनर है. निकोल ने इस विज्ञापन को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सबसे हैरान और रोमांचक स्टंटों में से एक है. रचनात्मक विपणन विचारों के लिए अमीरात एयरलाइंस टीम का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है. इसके अलावा एयरलाइन के ऑफिश्यल सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी गई है. साथ ही एक और वीडियो शेयर किया गया है.