तेल का टैंकर फटने से 92 लोगों की मौत

पक्ष्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से एक बुरी खबर सामने आ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि सिएरा लियोन में तेल का टैंकर फटने से 92 लोगों की मौत हो गई है.

 तेल का टैंकर फटने से 92 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

पक्ष्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से एक बुरी खबर सामने आ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि सिएरा लियोन में तेल का टैंकर फटने से 92 लोगों की मौत हो गई है. ये घटना देश की राजधानी  फ्रीटाउन में हुई है. जानाकारी के मुताबिक 40 फीट लंबा तेल का टैंकर किसी दूसरे वाहन से टकरा गया जिसकी वजह से भीषण विस्फोट हो गया. टैंकर फटने से आसपास के इलाके में तबाही मच गई और हादसे में करीब 92 लोगों की मौत हो गई साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. हादसे के जानकारी मिलते ही तुरंत दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे  और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.  

ये भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल तक हुए बंद