5G के बाद अब जल्द आएगा 6G, जानिए क्या है नया अपडेट

भारत में 5G सेवा शुरू हुए काफी समय हो गया है. अब 5G सुविधा देश के कई राज्यों और क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है. ऐसे में 5G का चलन अभी खत्म नहीं हुआ है कि भारत सरकार अब 6G लाने की तैयारी में जुट गई है.

5G के बाद अब जल्द आएगा 6G, जानिए क्या है नया अपडेट
पीएम मोदी की तस्वीर

भारत में 5G सेवा शुरू हुए काफी समय हो गया है. अब 5G सुविधा देश के कई राज्यों और क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है. ऐसे में 5G का चलन अभी खत्म नहीं हुआ है कि भारत सरकार अब 6G लाने की तैयारी में जुट गई है. आपको बता दें, टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5G और 6G के बीच एक सर्विस 5G एडवांस होगी. 6जी के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है. ऐसे में सरकार इस अगली पीढ़ी की तकनीक को भारत लाने की पूरी तैयारी करना चाहती है, ताकि दूसरे देशों से आने वाली तकनीक पर निर्भरता कम हो सके.

टेलीकॉम सेक्टर में नए सुधार 

दुनिया की नजरें भारत में 6G की लॉन्चिंग पर हैं. टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में टेलीकॉम सेक्टर में कुछ नए सुधार जारी किए जाएंगे. इसके लिए इंडस्ट्री से बातचीत चल रही है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 5G और 6G के बीच एक सर्विस 5G एडवांस भी होगी. दूरसंचार मंत्री ने आगे कहा कि आज भारत 6जी अलायंस के माध्यम से उद्योग, शिक्षा जगत और विशेषज्ञों और सरकार के साथ एक निकाय का गठन किया गया है, जो अपने पूरे रोडमैप को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगा. वहीं, देश में दो 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किए गए हैं.

तकनीक का तेजी से परीक्षण

6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से उद्योग, शैक्षणिक संस्थान और अन्य प्लेटफॉर्म विकसित हो रही तकनीक का परीक्षण कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि भारत देश में 6जी विजन डॉक्यूमेंट और 6जी टेस्ट बेड इनोवेशन को सक्षम करने, क्षमता निर्माण और नई तकनीक का तेजी से परीक्षण करने में सक्षम होगा.