126 साल के बाबा को गृह मंत्रालय से आया कॉल, मिला पद्मश्री पुरस्कार

बाबा सिर्फ उबला हुआ खाना और कम नमक वाला ही खाना खाते हैं. बाबा सुबह तीन बजे ही जग कर योग करना शुरू कर देते हैं. वो अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

126 साल के बाबा को गृह मंत्रालय से आया कॉल, मिला पद्मश्री पुरस्कार
प्रतीकात्मक तस्वीर

गणतंत्र दिवस के मौके पर काशी के कबीर नगर इलाके में रहने वाले 100 साल के योग प्रेमी स्वामी शिवानंद को पद्मश्री से नवाजा गया है. उनके शिष्य संजय सर्वजन ने दावा किया कि बाबा की उम्र करीब 126 साल थी. सर्वजन ने कहा कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक कॉल के माध्यम से पद्म श्री पुरस्कार के बारे में जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें:- ICC एकदिवसीय रैंकिंग: विराट और रोहित के अंकों में कटौती होने के बावजूद टॉप-5 में बरकरार

आधार कार्ड और पासपोर्ट के अनुसार बाबा का जन्म 8 अगस्त 1896 को हुआ है. बाबा सिर्फ उबला हुआ खाना और कम नमक वाला ही खाना खाते हैं. बाबा सुबह तीन बजे ही जग कर योग करना शुरू कर देते हैं. वो अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वो चमक-धमक की दुनिया से दूर रहना चाहते हैं