महाराष्ट्र विधानसभा: इस वजह के चलते एक साल के लिए सस्पेंड हुए BJP के 12 विधायक

महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड करने जैसा बड़ा कदम उठाया गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा: इस वजह के चलते एक साल के लिए सस्पेंड हुए BJP के 12 विधायक
महाराष्ट्र विधानसभा

महाराष्ट्र की राजनीति में अलग-अलग मोड़ पर काफी कुछ होता दिखाई दे रहा है. इसी संदर्भ में अब महाराष्ट्र विधानसभा से बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड करने जैसा बड़ा कदम उठाया गया है. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने 12 विधायकों को निलंबित किया गया है. कुछ इस तरह से महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई.

विधानसभा में जिन विधायकों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है, उनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरिश महाजन, अतुल भटखल्कर, पराग अलवणी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, जयकुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कूचे और कीर्ति कुमार का नाम शामिल हो रखा है. 

इन 12 विधायकों का नाम लेते हुए नवाब मलिक ने कहा कि इन विधायकों ने स्टेज पर जाकर पीठासीन अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और सदन के अंदर नेता विपक्ष ने अपना स्पीकर माइक तोड़ दिया. इसके बाद हाउस स्थगित हो गया.