बेटी आयरा संग नहीं देखी होगी आपने एक्टर यश की ऐसी मस्ती, KGF 2 टीजर में फिर मचा रहे हैं धमाल

साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले एक्टर यश का आज जन्मदिन है। जानिए असल जिंदगी में एक्टर कितने अच्छे पति और पिता है।

बेटी आयरा संग नहीं देखी होगी आपने एक्टर यश की ऐसी मस्ती, KGF 2 टीजर में फिर मचा रहे हैं धमाल
यश (क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

आज कल लोगों के बीच बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडियन स्टार्स का बोलबाला देखने को मिलाता है। इसके कई बेहतरीन उदाहरण हम आपको दे सकते हैं जैसे कि स्टाइलिश अल्लू अर्जुन, थलापति विजय और सुपरस्टार राजनीकांत। लेकिन इन सबके बीच इस वक्त एक स्टार जबरदस्त तरीके से छाया हुआ वो कोई और नहीं बल्कि रॉकिंग स्टार यश है। जी हां, वहीं यश जिन्होंने केजीएफ के पहले पार्ट में तो धमाल मचाया ही अब दूसरे पार्ट भी धमाल मचाने वाले हैं। उनकी केजीएफ 2 से जुड़ा हुआ टीजर हाल में रिलीज किया गया है, जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिला और वो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आए हैं। लेकिन असल जिंदगी में वो एक परफेक्ट पिता और पत्ति हैं। इसकी झलक हमें कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। आज एक्टर यश का जन्मदिन है और वो 35 साल के हो गए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर आइए देखते हैं उनकी उनसे जुड़े  कुछ खास पलों के बारे में यहां।

- बेटी आयरा के साथ जब आइसक्रीम खानी की आई बार तो देखिए कैसा हुआ यश का हाल।




- यश के बेटे  यथर्व जब 1 साल के हुए तो इस तरह से उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन बनाया।


-  बेटी के आगे यश की एक भी चलती हुई यहां नजर नहीं आ रही है।


-  अपनी बेटी आयरा के साथ ऐसे चिल करते हैं एक्टर यश।


-   जब बेटी ने किया फैंस को हॉय तो यश ने दिया ये रिएक्शन।

फिल्म केजीएफ 2 का टीजर

फिल्म केजीएफ 2 को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई है। साथ ही लिखा गया है कि एक वादा जो किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है। इस फिल्म टीजर में संजय दत्त अधीरा के किरदार में धमाकेदार लग रहे हैं। वहीं, यश के किरदार रॉकी की तो बात ही अलग है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन भी काफी अलग दिखाई दे रही है। यहां देखिए फिल्म का पूरा टीजर-