सिद्धार्थ शुक्ला के हमशकल की वीडियोज़ हो रही वायरल, चंदन नाम का लड़का शक्ल और बॉडी से हू-ब-हू सिद्धार्थ जैसा, वीडियो ज़रूर देखें
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से पूरा देश सहम सा गया है. सबको उनके चले जाने का बहेद दुख है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने वाले शख्स की वीडियोज़ काफी वायरल हो रही है.

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से पूरा देश सहम सा गया है. सबको उनके चले जाने का बहेद दुख है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने वाले शख्स की वीडियोज़ काफी वायरल हो रही है. इस शख्स का नाम चंदन है जो हू-ब-हू सिद्धार्थ शुक्ला जैसा दिखता है. ये शख्स सिद्धार्थ की ही आवाज पर लिपसिंक करके रीलस बनाता है और उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करता है. जो काफी ट्रेंड कर रही है.
यहां तक कि फैंस का तो ये भी कहना है कि, सिद्धार्थ कही नहीं गए हैं. वो यही हम सबके बीच मौजूद. ये शख्स सिद्धार्थ के स्टाइल और टशन की भी कॉपी करता है. इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादातर रीलस सिद्धार्थ शुक्ला की ही अवाज़ में है. सिर्फ शक्ल से ही नहीं ये शख्स बॉडी और फिटनेस से भी सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखाई देता है.
चंदन नाम के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम बायो में भी जुनियर सिद्धार्थ लिखा हुआ है. जिससे ये पता चलता है कि ये शख्स भी सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत बड़ा फैन है.
देखें हमशक्ल की वीडियो