Khatron Ke Khiladi 11 के सेट पर घायल हुए वरुण सूद, फैंस को लगा झटका

Khatron Ke Khiladi 11 शो इस वक्त साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रहा है, जहां जानिए वरूण सूद कैसे घायल हो गए.

 Khatron Ke Khiladi 11 के सेट पर घायल हुए वरुण सूद, फैंस को लगा झटका
वरुण सूद

खतरों के खिलाड़ी 11 शो इस वक्त साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रहा है. इस शो में हर साल की तरह कई सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आए हैं. इसमें राहुल वैद्या से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. इस शो से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए नजर आते हैं. ये शो उसके नाम की तरह खतरनाक भी है. इस शो में किसी को चोट लगती है तो ये बात किसी भी फैंस के लिए हैरान करने वाली बात साबित नहीं होती क्योंकि ये आम सी बात है.

इसी संदर्भ में ईटाइम्स के अनुसार वरुण सूद को तीन से चार दिन पहले स्टंट करते हुए चोट लग गई थी, जिसके बाद वो तुरंत अस्पताल ले जाए गए. ऐसा तब हुआ जब वो एक खतरनाक स्टंट कर रहे थे, जिसके चलते वो जख्मी हो गए. इसके बाद रोहित शेट्टी और टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह से वरुण के इलाज में लापरवाही न हो. वरुण की कलाई में चोट आई है, जिसके चलते वह दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए. शो की टीम को लग रहा था कि उनकी कलाई की हड्डी टूट चुकी है, हालांकि इलाज के कुछ ही घंटों के बाद वरुण को दर्द से राहत मिली.