Salman Khan का नया गाना आउट ट्वीट कर बोलें- "सुनो देखो और बताओ कैसा लगा"

बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान का नया गाना ‘Dance With Me' आउट हो गया है. सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़ी ताजा अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं. सलमान खान ने अपने नए गाने ....

Salman Khan का नया गाना आउट ट्वीट कर बोलें-
सलमान खान की तस्वीर

बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान का नया गाना  ‘Dance With Me' आउट हो गया है. सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़ी ताजा अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं. सलमान खान ने अपने नए गाने Dance With Me' की जानकारी भी ट्विटर अकाउंट के ज़रिए दी. सलमान ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा- “डांस विथ मी सॉन्ग आउट हो गया है. सुनो देखो और बताओ कैसा लगा”. इसके साथ ही Salman Khan ने गाने का लिंक भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है.

बता दें इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है और कंपोज भी किया है. गाने के आउट होने के कुछ देर बाद ही लाखों की संख्या में गाने को वियूज़ मिल गए हैं. वीडियो में सलमान खान के परिवार के लोग और इंडस्ट्री के कई सितारे दिखाई दे रहे हैं. लोग इस गाने को जमकर रीट्वीट कर रहे हैं.