राजकुमार राव और कृति सेनन की 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर रिलीज़, परेश रावल और रतना पाठक भी फिल्म का हिस्सा

नकली मां बाप की तलाश में राजकुमार राव

राजकुमार राव और कृति सेनन की 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर रिलीज़, परेश रावल और रतना पाठक भी फिल्म का हिस्सा
पोस्टर की तस्वीर

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'हम दो हमारे दो' का ट्रेलर कुछ देर पहले रिलीज़ किया गया है. आपको बता दें ये  फिल्म लवस्टोरी बेस्ड है जिसमें दर्शकों को कॉमेडी भी देखने को मिलेगी साथ ही परेश रावल और रतना पाठक जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर Maddock Films के बैनर तले  रिलीज़ किया गया है.

देखें फिल्म का ट्रेलर 


 Disney Hotstar

फिल्म हम दो हमारे दो  OTT प्लेटफॉर्म  Disney Hotstar पर प्रकाशित की जाएगी. फिल्म में राजकुमार राव अपनी प्रेमिका आनया (क्रिती सेनन) से शादी करने के लिए नकली मां बांप को खोजते हुए नज़र आएंगे. नकली मां बाप की तलाश में राजकुमार राव फिल्म में बहुत से पापड़ बेलते हुए भी नज़र आएंगे. Maddock Film Studio ने एक के बाद एक अच्छी और  यूनिक कॉन्सेप्ट की फिल्मों से दर्शकों को अपना फैन बनाया है. अब देखने वाली बात ये है कि दर्शक फिल्म 'हम दो हमारे दो' को कितना पसंद करते है. गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर को अभी तक काफी पसंद किया जा रहा है.