अपकमिंग फिल्म 'शिद्द्त' का ट्रेलर हुआ रिलीज़

अपकंमिंग फिल्म 'शिद्द्त' का ट्रेलर कुछ देर पहले DisneyPlus Hotstar के बैनर तले रिलीज़ किया गया है.

अपकमिंग फिल्म 'शिद्द्त' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
पोस्टर की तस्वीर

अपकमिंग फिल्म 'शिद्द्त' का ट्रेलर कुछ देर पहले DisneyPlus Hotstar के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. दर्शकों को इस फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना, और डायनापेंटी जैसे एक्टर्स की कलाकाकरी देखने को मिलेगी. ये फिल्म लव थीम पर बेस्ड है. फिल्म में  'प्यार के लिए कुछ भी कर जाने' वाला कॉनसेप्ट उठाया गया है. इस फिल्म को कुणाल देशमुख ने निर्देशित किया है जिसका प्रीमियर 1 अक्टूबर  2021 को प्रकाशित होगा.