Burj Khalifa पर दर्शाया फिल्म 83 का ट्रेलर, रो पड़ी दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का ट्रेलर देख लोगों का ऐक्साइटमेंट पहले से चर्म पर था कि अब फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलिफा पर भी दर्शाया गया है.

Burj Khalifa पर दर्शाया फिल्म 83 का ट्रेलर, रो पड़ी दीपिका पादुकोण
पोस्टर की तस्वीर

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का ट्रेलर देख लोगों का ऐक्साइटमेंट पहले से चर्म पर था कि अब फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलिफा पर भी दर्शाया गया है. इस दौरान दुबई में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह, कबीर खान और पूरी टीम जी जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. वहीं दीपिका फिल्म 83 का ट्रेलर बुर्ज खलिफा पर चलता देख भावुक हो गई और अपने खुशी के आंसू रोक नहीं पाई.             

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुर्ज खलीफा में 83 के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका इमोशनल नज़र आईं. अपनी आखों से वो खुशी के आंसू पोंछती नज़र आईं. ट्रेलर को दखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग जुटे थे साथ ही फिल्म की कास्ट और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव भी इस ग्रैंड ओकेजन पर इन खास पलों के गवाह बनें. फिल्म 83 इस महीने  24 दिसंबर को सिनेमाघरों में  रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का शानदार निर्देशन कबीर खान ने किया है. अब देखना ये होगा कि फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं.                             

 ये भी पढ़ें-Pushpa Box Office Day 1: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन कमाए 50 करोड़