The Dirty Picture का बनेगा सीक्वल, जानिए कौनसी हिरोइन करेगी उह ला ला

एकता कपूर इन दिनों अपनी हिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) के सीक्वल की तैयारी कर रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म पर जल्द से जल्द काम शुरू होने जा रहा है.

The Dirty Picture का बनेगा सीक्वल, जानिए कौनसी हिरोइन करेगी उह ला ला
प्रतीकात्मक तस्वीर

एकता कपूर इन दिनों अपनी हिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) के सीक्वल की तैयारी कर रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म पर जल्द से जल्द काम शुरू होने जा रहा है. हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वैसे तो हम सभी जानते हैं कि यह फिल्म विद्या बालन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. हालांकि फिल्म के सीक्वल में विद्या को नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को लेने की बात हो रही है.

'द डर्टी पिक्चर' के सीक्वल में विद्या बालन की जगह तापसी पन्नू या कृति सेनन काम कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर कई सालों से इसके सीक्वल के बारे में सोच रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए 11 साल हो चुके हैं. 'द डर्टी पिक्चर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को इसका सीक्वल भी उतना ही पसंद आएगा.