किली पॉल पर हुआ हमला , 5 टांके लगाने पड़े

तंजानिया की इंटरनेट सेंसेशन काइली पॉल को भारत में लाखों यूजर्स बेहद पसंद करते हैं।

किली पॉल पर हुआ हमला , 5 टांके लगाने पड़े
किली पॉल

हाल ही में चाकू मारने की एक घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. तंजानिया में छुरा घोंपने की इस घटना के बाद भी सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि ये घटना सोशल मीडिया स्टार काइली पॉल के साथ हुई है. जिसकी जानकारी काइली पॉल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।

यह भी पढ़ें : लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया राज ठाकरे को नोटिस

तंजानिया की इंटरनेट सेंसेशन काइली पॉल को भारत में लाखों यूजर्स बेहद पसंद करते हैं। इसका मुख्य कारण काइली पॉल की बॉलीवुड फिल्मों पर लिप-सिंक वीडियो के साथ-साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के गाने और डायलॉग्स हैं। जिसे सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स काफी पसंद करते हैं। फिलहाल काइली पॉल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिए अपडेट में बताया है कि उन पर चाकू से हमला करने के अलावा लाठियों से भी पीटा गया है.


मन की बात कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने काइली पॉल की जमकर तारीफ की है. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। यूजर्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।