साथ निभाना साथिया की रुचा हसबनीस फिर बनने जा रही हैं मां, शेयर किया ये पोस्ट

रुचा हसबनीस एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है।

साथ निभाना साथिया की रुचा हसबनीस फिर बनने जा रही हैं मां, शेयर किया ये पोस्ट
रुचा हसबनीस

स्टार प्लस का सीरियल साथ निभाना साथिया  तो हर किसी ने देखा है। इसके अंदर राशि बहन का किरदार निभाने वाली रुचा हसबनीस  एक बार फिर से मां बनने जा रही हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। एक्ट्रेस पहले ही एक प्यारी सी बेटी को जन्मदिन चुकी है। अब वह प्रेग्नेंट है इस बात को  जानने के बाद के बाद उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर जा पहुंची है।


  एक्ट्रेस रुचा ने अपनी बेटी की जो एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमे वह एक कैनवास पर  बिग सिस्टर लिखती हुई नजर आ रही है। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा वन मोर टू एडोर।  अपने दूसरे बच्चे के पैदा होने की खुशी एक्ट्रेस के इस पोस्ट में साफ झलक रही है। इतना ही नहीं फैंस इस पोस्ट पर लगातार उन्हें बधाई संदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।  इसके अलावा साथ निभाना साथिया में उनके साथ रोल निभा चुके कई सितारे उन्हें इस बड़ी खुशखबरी को लेकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। 


 आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  रुचा  2019 में पहली बार मां बनी थी जबसे उन्होंने शादी की है तब से वह टेलीविजन की दुनिया से दूर होती हुई नजर आ रही है उन्होंने 2015 में पूरे महाराष्ट्रीय रीति रिवाज से राहुल को अपने जीवन साथी के तौर पर चुना। था उनके पति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं। इन दिनों रुचा पूरी तरह से अपनी फैमिली को टाइम देती हुई नजर आ रही है यही वजह है कि वह केवल सोशल मीडिया के जरिए ही  फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं।


  एक्ट्रेस की दुनिया में कमबैक को लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि वह तभी टीवी की दुनिया में कदम वापस रखेंगे जब उन्हें कोई दमदार रोल मिलेगा जिसके लिए वह कभी नाम नहीं कह सकेंगी।