धोती कुर्ते में नजर आए राम चरण, शानदार तरीके से किया बेटी का नामकरण

साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है और नामकरण समारोह की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

धोती कुर्ते में नजर आए राम चरण, शानदार तरीके से किया बेटी का नामकरण
राम चरण और उपासना की तस्वीर

साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है और नामकरण समारोह की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. राम चरण की पत्नी उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के नामकरण समारोह की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. तस्वीरों में सिर्फ एक्टर और उनकी पत्नी का परिवार नजर आ रहा है.

सादगी से हुआ Ram Charan की बेटी का नामकरण, धोती कुर्ते में दिखे सुपरस्टार...तो पोती को निहारते रहे चिरंजीवी

फोटो में पूरा परिवार

फोटो में आप देख सकते हैं कि सभी बेहद सिंपल लुक में हैं. सभी ने व्हाइट और गोल्डन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किए हैं. जहां राम चरण सफेद धोती कुर्ता पायजामा में नजर आए तो वहीं उपासना ने भी गोल्ड बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनी थी. दोनों फोटो में पूरा परिवार बेटी को दुलारता नजर आ रहा है और दादा चिरंजीवी की नजरें पोती से हट ही नहीं रही हैं. वैसे आपको बता दें कि कपल ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है.

सादगी से हुआ Ram Charan की बेटी का नामकरण, धोती कुर्ते में दिखे सुपरस्टार...तो पोती को निहारते रहे चिरंजीवी

उपासना ने इस समारोह का एक बीटीएस वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें कपल का घर सफेद फूलों से सजा हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि राम चरण और उपासना के घर ये खुशखबरी 11 साल बाद आई है. 20 जून को दोनों के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.