पूजा बनर्जी के पिता का हुआ निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को दी जानकारी

पूजा बनर्जी काफी समय से टीवी से दूर हैं आखिरी बार एक्ट्रेस को सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में देखा गया था। पूजा बनर्जी ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को बीच में ही छोड़ दिया था

पूजा बनर्जी के पिता का हुआ निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को दी जानकारी
पूजा बनर्जी

जी टीवी के सीरियल  'कुमकुम भाग्य' में रिया का किरदार अदा करने वाली मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़ी हर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन बीते दिनों पूजा ने एक बेहद दुख भरी सूचना अपने फैन्स के साथ शेयर की है। अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता को याद करते उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।


पूजा बनर्जी ने 4 दिसंबर को पिता की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, 'बाबा आपकी आत्मा को शांति मिले। मुझे पता है कि आप अब बेहतर जगह पर हो। ओम शांति...आप बहुत याद आओगे- संदीप, सना, पूजा, नील और आकाश'। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखते ही फैन्स समेत कई सितारों ने उनके पिता को श्रद्धांजलि दी है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा बनर्जी काफी समय से टीवी से दूर हैं आखिरी बार एक्ट्रेस को सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में देखा गया था। पूजा बनर्जी ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को बीच में ही छोड़ दिया था। दरअसल 12 मार्च 2022 को वह मां बनीं। पूजा बनर्जी के पति इंडियन स्विमर संदीप सेजवाल हैं। फिलहाल एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने काम में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी। यहां तक की सीरियल के पूरी कास्ट और स्टाफ उनका ख्याल रखते थे। 


बहुत कम लोगों को पता है कि एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पूजा ने रोडीज से की थी. इसके बाद 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया. ऐसे में ये उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक था. इसके बाद 'चंद्रकांता', 'चंद्र नंदिनी', 'दिल ही तो है', 'कसौटी जिंदगी की', 'कुमकुम भाग्य' में भी काम कर चुकी हैं.