नोरा के 'कुसू-कुसू' गाने का टीज़र आउट, खूबसूरती की सारी हदें पार

अपकमिंग फिल्म स्तयमेव जयते 2 के नए गाने 'कुसू-कुसू' का टीज़र आउट कर दिया गया है. गाने में नोरा फतेही का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ नज़र आ रहा है.

नोरा के 'कुसू-कुसू' गाने का टीज़र आउट, खूबसूरती की सारी हदें पार
पोस्टर की तस्वीर

अपकमिंग फिल्म स्तयमेव जयते 2 के नए गाने 'कुसू-कुसू' का टीज़र आउट कर दिया गया है. गाने में नोरा फतेही का बेहद ग्लैमरस अंदाज़ नज़र आ रहा है. नोरा के डांस की तो दुनिया दिवानी है. इंडस्ट्री में नोरा अपने डांस का लोहा तो बहुत पहले ही मनवा चुकी हैं. अब एक और खतरनाक डांस के वीडियो का टीज़र आउट किया गया है. आइए दिखाते हैं आपको नोरा के नए गाने का टीज़र.

देखें वीडियो 


ये भी पढ़ें- इन 6 फिल्मों को ठुकरा कर पछताएं होंगे रणबीर कपूर, Box Office पर मचा गई धमाल