लारा दत्ता का लुक हुआ ट्रेंड, मेकअप आर्टिस्ट को मिलना चाहिए अवॉर्ड, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

एक्ट्रेस लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक हुआ वायरल, फैन्स ने की मेकअप आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड देने की बात

लारा दत्ता का लुक हुआ ट्रेंड, मेकअप आर्टिस्ट को मिलना चाहिए अवॉर्ड, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
लारा दत्ता का फिल्मी अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और Miss Universe 2000 की विनर लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक लोगों के होश उड़ाता नज़र आ रहा है. लारा दत्ता के इस लुक को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. Akshay Kumar और Vani Kapoor की अपकमिंग मूवी 'बैल बॉटम' में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रोल में कास्ट किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन, उससे ज्यादा लारा दत्ता के इस इंदिरा गांधी लुक के लोग फैन बन गए हैं. तस्वीर में लारा हूबहू इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दें रही हैं.


यहां तक कि, लोगों ने ये मानने से इंकार कर दिया है कि, ये तस्वीर बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता की है. तेज़ी से वायरल हो रहा लारा का ये लुक लोगों को क्नफयूजन में डाल रहा है कि, क्या सच में ये लारा ही है? लारा दत्ता के इस लुक के क्रिएटर अक्का मेकअप-आर्टिस्ट की इस कलाकारी के लिए लोग मेकअप-आर्टिस्ट को नेशनल अवॉर्ड तक देने की डिमांड कर रहे हैं.


देखिए बैल बॉटम का ट्रेलर 



अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने फैन्स को अपने अलग-अलग लुक्स से चौंकाया है. कभी पदमावत में रणवीर सिंह का खिलजी लुक, तो कभी 2.0 में अक्षय कुमार का रोबोट लुक और अब लारा दत्ता का इंदिरा गांधी लुक लोगों की वाहवाही बटोर रहा है. 2009 में आई 'पा मूवी' में अमिताभ बच्चन को भी लोगों ने इसी तरह पहचानने से इंकार कर दिया था, जिस तरह अपकमिंग फिल्म 'बैल बॉटम' में  लारा दत्ता के इंदिरा गांधी लुक को  पहचानने में लोग नाकामयाब हो रहे हैं